पोस्टर लगाने वाले का पता नहीं चला, थाने में शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बारासात. सोशल मीडिया में भाजपा नेता-नेत्री के अंतरंग पलों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई है, इसके बाद अब पार्टी कार्यालय के सामने भाजपा नेता-नेत्री की अंतरंग तस्वीर के साथ पोस्टर लगे मिले है, जिसमें उनके निष्कासन की मांग की गयी है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के हरितला पार्टी कार्यालय के पास के इलाके की है. घटना से हड़कंप मचा है. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल अंतरंग तस्वीर की प्रभात खबर की ओर से सत्यता की पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा के महिला मोर्चा की एक नेत्री के साथ जिला भाजपा के एक नेता की अंतरंग तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है. इसके बाद ही बारासात के हरितला भाजपा पार्टी कार्यालय इलाके में पोस्टर लगे मिले है, जिसमें नेता-नेत्री की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाकर उनके निष्कासन करने की मांग की गयी है, लेकिन पोस्टर किसने लगाये हैं, उस पोस्टर में इसका कोई उल्लेख नहीं है. जिस महिला नेता की तस्वीर वायरल हुई है, उसने बताया कि उनकी तस्वीर को पूरी तरह से विकृत कर फर्जी प्रोफाइल से वायरल किया गया है. उन्होंने मामले की शिकायत की है. भाजपा की ओर से कहा गया है कि यह सब विपक्ष की साजिश है, इधर, बारासात शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण भौमिक ने कहा है कि इस घटना से प्रमाण होता है कि भाजपा में कोई अनुशासन नहीं है. वह अनुशासनहीन पार्टी है, चुनाव नजदीक आने पर ऐसी घटनाएं और बढ़ती जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है