कसबा थाने से लालबाजार पहुंचे जांच से जुड़े कागजात, आरोपियों के खिलाफ लगायी गयीं छह नयी धाराएं गैंगरेप के साथ अपहरण व पीड़िता पर हथियार से हमला करने जैसी धाराएं भी शामिल कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की जांच अब कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा की जायेगी. पहले मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया था. लेकिन अब इसे लालबाजार स्थित डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के हवाले किया गया है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी मनोजीत मिश्रा (31), उसके दो साथी जैब अहमद (19) और परमित मुखर्जी (20), और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बंद्योपाध्याय सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों पर अब गैंगरेप, अपहरण, पीड़िता पर हथियार से हमला करने सहित छह नयी धाराएं लगायी गयी हैं. अदालत से अनुमति मिलने के बाद इन धाराओं को जोड़ा गया है. यह घटना 25 जून को दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड रूम में हुई थी और 27 जून को यह प्रकाश में आयी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पहले उसे कॉलेज के यूनियन रूम में शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया, फिर उसे सुरक्षा गार्ड के रूम में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआइटी का गठन किया था, और अब इस मामले की जांच को खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें