कोलकाता. विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर शुक्रवार सुबह 4.30 बजे से विशेषज्ञों द्वारा ब्रिज की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया गया. टेस्टिंग का काम शुरू करने के पहले ही ब्रिज पर जाने के सभी रास्तों पर पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर दिया गया था. जिससे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद थी. कुछ बाइक व बड़े वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें ब्रिज से वापस लौटना पड़ा. पुलिस की तरफ से ब्रिज में जाने के सभी रास्तों पर वहां गलती से आने वाले वाहन चालकों की मदद के लिए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. वे चालकों को वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी दे रहे थे. इधर, ब्रिज की टेस्टिंग के कार्य को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से कहा गया कि शुक्रवार सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे तक तीन घंटे तक ब्रिज पर टेस्टिंग का काम सफल रहा. आगामी दो दिन शनिवार एवं रविवार को भी इसी समय सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे तक ब्रिज के विभिन्न हिस्सों में कई तरह की टेस्टिंग का बाकी बचे काम को पूरा किया जायेगा. इसके बाद सोमवार से अन्य सामान्य दिनों की तरह ब्रिज पर 24 घंटे सभी वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें