शहीद दिवस मंच से भाजपा पर खूब बरसे तृणमूल नेता

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के दौरान विक्टोरिया हाउस के पास बने सभास्थल पर भारी भीड़ जुटी. इस मौके पर तृणमूल नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. मंच से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, मंत्री फिरहाद हकीम, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मुकुल संगमा, ललितेश पति त्रिपाठी सहित कई नेताओं ने संबोधन दिया.

By BIJAY KUMAR | July 21, 2025 11:14 PM
an image

कोलकाता.

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के दौरान विक्टोरिया हाउस के पास बने सभास्थल पर भारी भीड़ जुटी. इस मौके पर तृणमूल नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. मंच से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, मंत्री फिरहाद हकीम, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मुकुल संगमा, ललितेश पति त्रिपाठी सहित कई नेताओं ने संबोधन दिया. इन नेताओं ने अपने भाषणों में भारतीय संस्कृति, बंगाल की पहचान और पूर्वोत्तर के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. फिरहाद बोले, यह स्वामी विवेकानंद व रवींद्रनाथ का बंगाल है : सभा को संबोधित करते हुए मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही सांप्रदायिकता को हवा दी जा रही है और विभाजन की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई पाला बदलकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है, लेकिन हम सब यह याद रखें कि यह स्वामी विवेकानंद और रवींद्रनाथ ठाकुर का बंगाल है. यहां बांटने की राजनीति नहीं चलेगी. हकीम ने 1993 की 21 जुलाई की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि उस दिन तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी मौत के मुंह से वापस लौटी थीं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम फिर खून देंगे. हम सुश्री बनर्जी के सिपाही हैं.

भाजपा कर रही बंटवारे की राजनीति : मुकुल संगमा

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता डॉ मुकुल संगमा ने भी भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में बंटवारे की राजनीति कर रही है, लेकिन यह स्वामी विवेकानंद का बंगाल है. यहां कभी भी सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी. बंगाल के लोग ममता दीदी के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version