बंगाल में आइटी सेक्टर का हो रहा उदय : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से घोषणा की कि बंगाल में आइटी सेक्टर का उदय हो रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 21, 2025 1:10 AM
feature

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” के माध्यम से घोषणा की कि बंगाल में आइटी सेक्टर का उदय हो रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बंगाल के आइटी सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें राज्य के आइटी सेक्टर के विकास की योजनाओं को दर्शाया गया है. उन्होंने ””एक्स”” पर अपनी पोस्ट में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब देश में आइटी क्षेत्र में निवेश के मामले में कंपनियां बंगाल की अग्रणी भूमिका पर ध्यान दे रही हैं. सीएम ने आगे बताया कि ‘एक नया आइटी सूर्योदय‘ शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि देश की शीर्ष आइटी कंपनियां पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर के आइटी केंद्रों की ओर आकर्षित हो रही हैं. वे यहां के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और प्रतिभाशाली कार्यबल से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज बंगाल, भारत में एक नये आइटी डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version