विपक्षी दलों पर किया पलटवार
महिलाओं पर होने वाले आपराधिक घटनाओं पर राजनीति नहीं करके, ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए कदम उठाने पर ध्यान देने की जरूरत है.”
दोषियों को मिले सख्त सजा : कल्याण बनर्जी
सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक ऐसे अपराध नहीं रुकेंगे. उन्होंने जोर दिया कि शैक्षणिक संस्थान तभी सुरक्षित बनेंगे जब लोगों की सोच बदलेगी. उन्होंने यह भी कहा : अगर कोई अपराध करता है, वह चाहे जो भी हो – वकील हो, किसी पद पर हो या उसका बेटा – उसे जेल जाना ही चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है