दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा मिले, यह जल्द सुनिश्चित हो

कसबा में लॉ कॉलेज की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, यह जल्द सुनिश्चित होना जरूरी है. उपरोक्त बातें तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कही.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 28, 2025 2:01 AM
feature

विपक्षी दलों पर किया पलटवार

महिलाओं पर होने वाले आपराधिक घटनाओं पर राजनीति नहीं करके, ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए कदम उठाने पर ध्यान देने की जरूरत है.”

दोषियों को मिले सख्त सजा : कल्याण बनर्जी

सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक ऐसे अपराध नहीं रुकेंगे. उन्होंने जोर दिया कि शैक्षणिक संस्थान तभी सुरक्षित बनेंगे जब लोगों की सोच बदलेगी. उन्होंने यह भी कहा : अगर कोई अपराध करता है, वह चाहे जो भी हो – वकील हो, किसी पद पर हो या उसका बेटा – उसे जेल जाना ही चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version