जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा से रैगिंग, विधायक ने लिखा पत्र

अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय की प्रथम वर्ष की स्नातक छात्रा ने शिकायत की है

By SANDIP TIWARI | May 24, 2025 10:46 PM
feature

अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय की प्रथम वर्ष की स्नातक छात्रा ने शिकायत की है कोलकाता. इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अधिकारियों को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की एक छात्रा से उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह हाल के वर्षों में इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में सामने आयी कई रैगिंग घटनाओं में से एक है, जो यहां के रैगिंग विरोधी माहौल पर सवाल उठा रही है. अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय की प्रथम वर्ष की स्नातक छात्रा ने शिकायत की है कि उसके ही विभाग के दो शोधार्थियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और रैगिंग की. छात्रा ने प्रो-वाइस चांसलर को लिखे पत्र में कहा : उन्होंने मुझे धमकाया और जाने नहीं दिया. मैं सचमुच डरी हुई हूं और खतरा महसूस कर रही हूं. मैं आपसे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूँ. छात्रा ने विश्वविद्यालय में रैगिंग के मुद्दे पर भी चिंता जतायी. 21 मई को अपने आधिकारिक पत्र में उसने कहा : मेरे साथ उसी संस्थान में रैगिंग की गयी, जहां रैगिंग के खिलाफ कई आंदोलन हुए हैं. छात्रा का कहना है कि वह इस घटना से भयभीत है और उसके माता-पिता भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. छात्रा के पत्र के जवाब में विधायक नौशाद सिद्दीकी ने 22 मई को पत्र लिखकर कहा कि इस प्रकार का दुर्व्यवहार एक प्रकार की रैगिंग ही है. जेयू अधिकारियों को लिखे पत्र में सिद्दीकी ने कहा : वह एक वंचित समुदाय और एक पिछड़े क्षेत्र से आती हैं, जहां उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है. इस प्रकार की धमकी इन छात्राओं को और अधिक असुरक्षित बनायेगी और लंबे समय में उन्हें अदृश्य कर देगी. उन्होंने अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version