जापानी नागरिक कोलकाता मेडिकल कॉलेज का बना सिर दर्द, प्रबंधन का स्वास्थ्य विभाग को पत्र

एक जापानी नागरिक इन दिनों कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए सिर दर्द बना हुआ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 2:07 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

एक जापानी नागरिक इन दिनों कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए सिर दर्द बना हुआ है. जापानी नागरिक के खान-पान और भाषा को लेकर अस्पताल प्रशासन असमंजस में हैं. मजबूर होकर प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर इस संबंध में जानकारी दी है. इलाज के बाद जापानी मरीज की जिम्मेदारी कौन लेगा? यह विषय भी अस्पताल प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. गौरतलब है कि जापानी कैंसर पीड़ित मरीज का नाम मिसिहिरो काटा (75) है. वह पेट के कैंसर से पीड़ित है.

अधिकांश समय बगैर खाये रहता है मरीज : उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा की जाती है. लेकिन विदेशी नागरिक राज्य सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते. उन्हें इलाज के खर्च का भुगतान करना पड़ता है. इस जापानी नागरिक को सीने में संक्रमण और पेट के कैंसर के साथ गंभीर हालत में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया था. मरीज का अभी भी सीसीयू में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि एक ओर तो इलाज का खर्च तेजी से बढ़ रहा है.

वहीं इस जापानी नागरिक की खान-पान की आदतें और भाषा संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं. अस्पताल में मरीजों को दिया जाने वाला खाना, चावल, दाल, मछली, सब्जी जापानी मरीज को पसंद नहीं आ रही है. इसलिए वह ज्यादातर समय बिना खाये-पिये ही रह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version