हिलकार्ट रोड स्थित दुकान को बनाया निशाना
पिस्तौल का भय दिखाकर सुरक्षाकर्मियों एवं दुकान के कर्मचारियों को बांध कर की लूटपाट, दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी शहर के हिलकार्ट रोड में रविवार को दिनदहाड़े आभूषण की एक दुकान में डकैती से सनसनी फैल गयी. डकैतों के दल ने सुरक्षाकर्मियों को बांध दिया तथा कर्मचारियों पर पिस्तौल तान कर दुकान से 27 किलोग्राम सोने व हीरे के जेवरात समेटकर फरार हो गये.
दुकान मालिक का कहना है कि कुल 27 किलो सोने व हीरे के गहनों की लूट हुई है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से भाग रहे एक डकैत को पकड़ने में कामयाबी मिली. उसे सिलीगुड़ी थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. बाद में खालपाड़ा आउट पोस्ट से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है. खुफिया विभाग और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने दुकान का दौरा किया. बाद में पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने भी दुकान का दौरा किया. सूचना मिलने के बाद मेयर व विधायक भी वहां पहुंचे. पुलिस ने बताया कि भागते समय डकैत दुकान के कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन भी साथ ले गये. मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर बाकी डकैतों की तलाश की जा रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग शुरू की गयी है. दुकान के एक कर्मचारी रक्षित देवनाथ ने बताया कि ग्राहक बन कर सभी दुकान में घुसे थे. बाद में पिस्तौल निकाल कर सभी को शौचालय के पास बांध दिया. उन्होंने बताया कि तीन से चार लोगों ने सबसे ज्यादा उनकी ही पिटाई की. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. भाजपा विधायक ने शहर की सुरक्षा पर सवाल उठाया. वहीं मेयर गौतम देव ने कहा कि पुलिस की तत्परता से ही दो डकैतों को गिरफ्तार किया जा सका है. पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा वह और कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है