वृद्धा से कबाड़ खरीदने के बहाने 1.5 लाख रुपये के गहने लूटे

मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. पुरानी और टूटी-फूटी शीशी-बोतल खरीदने के बहाने एक कबाड़ीवाला 85 वर्षीय वृद्धा के घर में घुस गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 1:19 AM
an image

मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र की घटना

आरोपी कबाड़ीवाला गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. पुरानी और टूटी-फूटी शीशी-बोतल खरीदने के बहाने एक कबाड़ीवाला 85 वर्षीय वृद्धा के घर में घुस गया.

आरोपी को दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से दबोचा गया. पुलिस ने उसके घर में बिस्तर के तकिये के नीचे छिपाकर रखे गये सारे सोने के गहने बरामद कर लिए हैं. मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके जरिये आरोपी मोजम्मल पुरकाइत की पहचान की गयी. इस बीच मुखबिरों से खबर मिली कि आरोपी मथुरापुर में है. फिर पुलिस उसके घर से पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. घर से लूटे हुए गहने भी बरामद कर लिये गये. जब्त गहनों की कीमत 1.5 लाख रुपये बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version