झाड़ग्राम : ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत

खड़गपुर-टाटानगर संभाग के सरडिहा-बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ग्राम जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 19, 2025 12:34 AM
an image

मृत हाथियों में दो शावक शामिल

मौके पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

खड़गपुर-टाटानगर संभाग के सरडिहा-बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ग्राम जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी. मृतकों में दो शावक भी शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन पर तेज गति से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ने तीन हाथियों को पटरी पर कुचल दिया. घटना के बाद पांच हाथी रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते रहे, जिससे कुछ देर के लिए रेल सेवा प्रभावित रही. हालांकि उन्हेंाने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड संभवतः झारखंड के दलमा जंगल से आया था.

क्या कहना है वन विभाग के अधिकारी का

झाड़ग्राम के विभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) उमर इमाम का कहना है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे रेंज कार्यालय की ओर से रेलवे को जानकारी देकर सतर्क किया गया था कि इलाके में हाथियों का झुंड मौजूद है, इसलिए इलाके से गुजरने वालीं ट्रेनों की गति कम करने और सतर्क रहने की अपील की गयी थी. इस बारे में खड़गपुर डिविजन के डीआरएम को एक पत्र भी लिखा गया है. हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version