काॅलेज में दाखिला के नाम पर झारखंड के युवक से ठगे 11 लाख

पुलिस ने बताया कि झारखंड के रामगढ़ के एक छात्र ने कोलकाता की एक निजी कंपनी से संपर्क किया था.

By GANESH MAHTO | June 30, 2025 1:02 AM
feature

कोलकाता. झारखंड के एक छात्र को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए कोर्स में दाखिला दिलाने का वादा कर उसके परिवार से 11 लाख रुपये ऐंठ लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के परिवार की तरफ से पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि झारखंड के रामगढ़ के एक छात्र ने कोलकाता की एक निजी कंपनी से संपर्क किया था. इस दौरान कंपनी ने बताया कि वे उसे किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं. यह आश्वासन पाकर ठगी के शिकार छात्र रामगढ़ से कोलकाता के मिर्जा गालिब स्ट्रीट आया. आरोप है कि वहां नसीम और अख्तर नाम के दो लोगों ने उससे कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर वह 11 लाख रुपये एडवांस में दें तो उसे कॉलेज में दाखिला मिल जायेगा. इसके बाद दोनों आरोपियों और उनके एक साथी ने उससे 11 लाख रुपये ले लिये. आरोप है कि रुपये लेने के बाद वे दाखिला दिलवाने को लेकर कोई कागजात उसे नहीं दिये. अंत में उसे कोलकाता के किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सका. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर ठगों ने रुपये भी नहीं दिये. आरोपियों ने उससे संपर्क करना भी बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि वे तीनों आरोपियों को तलाश रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version