अधीर की भी सेंधमारी, तृणमूल छोड़ कांग्रेस में लौटे कार्तिक साहा
तृणमूल नेता कार्तिक साहा 50 से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में लौट आये. पांच बार के पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी की मौजूदगी में उन्होंने मुर्शिदाबाद में जिला पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का झंडा थामा.
By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 10:52 PM
कोलकाता.
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को एक तरफ जहां उत्तर बंगाल में कांग्रेस के हेवीवेट नेता व पूर्व विधायक शंकर मालाकार ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा, दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में तृणमूल में सेंध लगायी. तृणमूल नेता कार्तिक साहा 50 से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में लौट आये. पांच बार के पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी की मौजूदगी में उन्होंने मुर्शिदाबाद में जिला पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का झंडा थामा.
उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मालूम हो कि मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से लगातार पांच बार के सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व क्रिकेटर व तृणमूल प्रत्याशी यूसुफ पठान से चुनाव हार गये थे. इसके बाद अधीर अब अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुर्शिदाबाद में लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है