कमरे में अचेत मिले पत्रकार की हुई मौत

इकबालपुर थानाक्षेत्र में स्थित इकबालपुर लेन में मंगलवार सुबह की घटना

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:22 PM
feature

इकबालपुर थानाक्षेत्र में स्थित इकबालपुर लेन में मंगलवार सुबह की घटना कोलकाता. पोर्ट इलाके के इकबालपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार को उनके कमरे में अचेत हालत में पाया गया. तुरंत उन्हें एक स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत करार दिया. घटना मंगलवार सुबह 10.30 बजे की है. मृत पत्रकार का नाम बाबजी सान्याल (49) बताया गया है. वह एक मंजिली इस इमारत में अकेले ही रहते थे. खबर पाकर इकबालपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की हालत देखकर चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने का प्राथमिक अनुमान जताया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को रोजाना की तरह एक महिला कुछ सामान लेकर बाबजी के घर पहुंची, तो कमरे का दरवाजा खुला पाया. भीतर जाने पर बाबजी को किचन के पास जमीन पर पड़ा देखा. कई बार उन्हें उठाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह अचेत पड़े रहे. इसके बाद महिला ने आसपास के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद बाबजी को अचेतावस्था में स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया. जिसके बाद लोग बाबजी के शव को उनके घर ले आये. वहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. उनकी मौत कैसे हुई. पुलिस इस बारे में चिकित्सकों से उनकी राय ले रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version