कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के मुख्य हॉस्टल के खाने में बिच्छू मिलने से छात्रों में हड़कंप मच गया है. रविवार रात को संस्कृत विभाग के तीसरे वर्ष के एक छात्र को भोजन करते समय उसमें बिच्छू मिला, जिसके बाद वह उल्टी करने लगा और उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि ऐसी घटना एक सप्ताह पहले भी हो चुकी है, जो सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. घटना की जानकारी मिलते ही डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत राय ने इसे पूरी तरह से लापरवाही का मामला बताया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जो यह पता लगायेगी कि खाने में बिच्छू कैसे आया. कुछ कर्मचारियों का तबादला किया जायेगा और हॉस्टल के सुपरिंटेंडेंट को रसोईघर की नियमित जांच करने के निर्देश दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें