सीवी आनंद बोस की जगह जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी बन सकती हैं राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राजभवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 11:19 PM
feature

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राजभवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. इस आशय की चर्चा है कि मौजूदा राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बदला जा सकता है. सूत्रों के अनुसार डॉ सीवी आनंद बोस बहुत जल्द राज्यपाल के पद से हटने वाले हैं. उनकी जगह हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बेला माधुर्य त्रिवेदी को नियुक्त किया जा सकता है. यद्यपि उन्हें जून में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन वह पहले ही सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. गुजरात की यह कानूनी विशेषज्ञ बंगाल के राज्यपाल का कार्यभार संभाल सकती हैं. इससे पहले वह गुजरात के कानून विभाग की सचिव भी रह चुकी हैं, जब नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे.

इसके बाद वह गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बन गयीं. फिर सुप्रीम कोर्ट की. यह निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है कि आनंद बोस बीमारी के कारण पद छोड़ रहे हैं या किसी अन्य कारणों से. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने राज्यपाल बदलने का मन बना लिया है और फैसला लगभग अंतिम चरण में है. केंद्र अगले विधानसभा चुनाव में राजभवन में एक महिला जज को राज्यपाल के रूप में देखना चाहता है. अगर अंतिम क्षण में निर्णय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो बोस का जाना और बेला का आना लगभग तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version