कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राजभवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. इस आशय की चर्चा है कि मौजूदा राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बदला जा सकता है. सूत्रों के अनुसार डॉ सीवी आनंद बोस बहुत जल्द राज्यपाल के पद से हटने वाले हैं. उनकी जगह हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बेला माधुर्य त्रिवेदी को नियुक्त किया जा सकता है. यद्यपि उन्हें जून में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन वह पहले ही सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. गुजरात की यह कानूनी विशेषज्ञ बंगाल के राज्यपाल का कार्यभार संभाल सकती हैं. इससे पहले वह गुजरात के कानून विभाग की सचिव भी रह चुकी हैं, जब नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे.
संबंधित खबर
और खबरें