जेयूटीए ने डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे शीघ्र घोषित करने की मांग की

ये मेधावी विद्यार्थी जेयू में दाखिला न लेकर कहीं और दाखिला ले लेंगे.

By GANESH MAHTO | July 3, 2025 1:12 AM
feature

जेयू को है मेधावी विद्यार्थियों के अन्य संस्थानों में जाने का डर

कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एक्जामिनेशंस (डब्ल्यूबीजेईई) गत 27 अप्रैल को आयोजित किया गया. हालांकि अब तक इस परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं किये गये हैं. इसे लेकर जादवपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षक संगठन ने चिंता व्यक्त की है. जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जेयूटीए) के सदस्यों ने शिक्षा विभाग और डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड से अपील की है कि शीघ्र जेईई के नतीजे घोषित किये जायें, वरना जादवपुर यूनिवर्सिटी आइआइटी, एनआइटी रैंक होल्डर्स मेधावियों को खो सकती है. ये मेधावी विद्यार्थी जेयू में दाखिला न लेकर कहीं और दाखिला ले लेंगे. जेयूटीए द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि नतीजों के आधार पर ही मेधावी छात्रों का दाखिला संभव है. जेयू-एफईटी में एडमिशन डब्ल्यूबीजेईई के नतीजों पर ही आधारित है.

जूटा के एक सदस्य ने कहा कि अगर नतीजों में विलंब किया गया तो मेधावी अन्य राज्यों में पलायन करेंगे, जिससे यहां सीटें खाली रह जायेंगी. जेईई एडवांस्ड के नतीजों के बाद काफी छात्र अन्य आइआइटी व एनआइटी में पहले ही जा चुके हैं. वे मेधावी छात्रों को खोना नहीं चाहते हैं. संगठन के अधिकारियों ने दावा किया कि हो रही देरी छात्रों और अभिभावकों को निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ओर प्रेरित कर रही है, इससे जेयू व अन्य सरकारी संस्थानों में मुख्य विभागों में सीटें खाली रह जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version