कोलकाता.बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं. गुरुवार को वह कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचीं और मां भवतारिणी की पूजा कर आशीर्वाद लिया. उनकी फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को रिलीज होगी. काजोल ने कहा कि ””मां” उनकी अब तक की सबसे सशक्त भूमिकाओं में से एक है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. काजल ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर भी गर्व व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें