काजोल ने ”मां” की रिलीज से पूर्व दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं.

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:27 AM
feature

कोलकाता.बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं. गुरुवार को वह कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचीं और मां भवतारिणी की पूजा कर आशीर्वाद लिया. उनकी फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को रिलीज होगी. काजोल ने कहा कि ””मां” उनकी अब तक की सबसे सशक्त भूमिकाओं में से एक है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. काजल ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर भी गर्व व्यक्त किया.

बता दें कि ”मां” एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म में काजल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version