कल्याण बनर्जी का इस्तीफा ममता ने किया स्वीकार काकोली घोष दस्तीदार बनीं लोकसभा में मुख्य सचेतक

लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक पद से सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 6, 2025 1:26 AM
an image

शताब्दी राय लोकसभा में पार्टी की उपनेता होंगी

संवाददाता, कोलकाता

लेकिन उससे पहले मंगलवार को तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल्याण बनर्जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कल्याण बनर्जी की जगह काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया. वहीं शताब्दी राय को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया गया है. पार्टी की ओर से बताया गया कि सुश्री बनर्जी ने कल्याण बनर्जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस पद पर उनके योगदान के लिए सांसद को धन्यवाद दिया है. तृणमूल ने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी. जल्द ही निर्देश का पालन करने को कहा गया है. पार्टी की ओर से निर्देश मिलते ही मंगलवार से ही काकोली घोष दस्तीदार ने अपने दायित्व का पालन शुरू कर दिया. मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया. काकोली घोष दस्तीदार की जगह अब शताब्दी राय को लाया गया है. वह लोकसभा में पार्टी की उपनेता होंगी. एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सांसद महुआ मोइत्रा ने दोनों ही नेताओं को नयी जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामना दी है. दस्तीदार और राय दोनों चौथी बार लोकसभा में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version