कालीगंज विस्फोट : एक और अरेस्ट, जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम

नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव में नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:52 AM
an image

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव में नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कालीगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार रात शरीफुल शेख नामक आरोपी को पकड़ा. यह गिरफ्तारी मोलंदी गांव में चुनाव के दिन हुए बम विस्फोट मामले में हुई है. अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार्जशीट में 24 लोगों के नाम हैं. पुलिस के अनुसार, बम विस्फोट के आरोप में नामजद 24 लोगों में से 19 अब भी फरार हैं.

फोरेंसिक टीम से बात करते हुए रो पड़े तमन्ना के माता-पिता : मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को फोरेंसिक विभाग की तीन टीमें जांच के लिये मोलंदी गांव पहुंचीं. टीम ने सबसे पहले उस स्थान का निरीक्षण किया जहां तमन्ना का शव मिला था. उन्होंने घटनास्थल से नमूने एकत्र किये. इसके बाद फोरेंसिक टीम के प्रतिनिधि एक-एक कर उन घरों में पहुंचे जहां बम फेंके गये थे. उन्होंने हर स्थान से साक्ष्य जुटाये और पूरे इलाके का निरीक्षण किया. टीम ने तमन्ना की मां और पिता से भी बात की. बातचीत के दौरान वे फूट-फूट कर रो पड़े. साक्ष्य जुटाने के बाद फोरेंसिक टीम इलाके से रवाना हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच तेजी से चल रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

मृत बच्ची के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version