किसी के हाथ में पड़ी सिलाई तो किसी के माथे पर लगा बैंडेज कोलकाता. कसबा के 91 नंबर वार्ड माकपा की एरिया कमेटी के कार्यालय में शनिवार रात को जमकर मारपीट हुई. उस वक्त कमेटी की बैठक चल रही थी. इसी बीच वाद-विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. किसी के हाथ में सिलाई लगी, तो किसी के माथे पर बैंडेज लगाना पड़ा है. बैठक बीच में ही रद्द करनी पड़ी. कुछ महीने पहले भी एरिया कमेटी कार्यालय में ऐसी घटना हुई थी. एक माकपा नेता को दिल का दौरा पड़ गया था. 20 दिनों तक अस्पताल में चिकित्सा कराने के बाद वह लौटे थे. सूत्रों के मुताबिक उक्त नेता के हाथ में ही दांत से काट लिया गया. घटना से पार्टी के शीर्ष नेता नाराज हैं. माकपा के एक नेता ने बताया कि यह कुछ नया नहीं है. कई जगह इस तरह की घटना देखी जा रही है. हमलोग सही रास्ते पर हैं. जब सत्ता में थे तो दलगत मतभेद रहता था, अब जब पार्टी का विलुप्त हो रही है, तो इस तरह की घटना शुरू हुई है. कल रात हुई बैठक में 67 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद तथा कोलकाता जिला सचिव मंडली के सदस्य दीपू दास भी मौजूद रहे. उन्होंने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया. पार्टी के कोलकाता जिला सचिव कल्लोल मजूमदार से कुछ नेताओं ने घटना के दौरान संपर्क किया. उन्होंने घटना की लिखित रूप से जानकारी देने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें