कसबा लॉ कॉलेज के अफसरों से फिर हुई पूछताछ

साउथ कलकत्ता ला कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) में छात्रा द्वारा बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद से शिक्षा जगत में हलचल मची हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 16, 2025 1:45 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

साउथ कलकत्ता ला कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) में छात्रा द्वारा बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद से शिक्षा जगत में हलचल मची हुई है. घटना की जांच के लिए विशेष कमेटी गठित की गयी है, जो निरंतर तथ्यों को खंगालने का कार्य कर रही है. कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी से जांच पैनल ने काफी लंबी पूछताछ की है. सूत्रों ने बताया कि उनसे शासी निकाय के कार्यों, कॉलेज की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर लगभग 35 प्रश्न पूछे गये. उन्होंने इन प्रश्नों के लिखित उत्तर दिये, जिनका जांच कमेटी द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा. कॉलेज द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों से उनके लिखित जवाबों का मिलान किया जायेगा. इस बीच, शासी निकाय में कलकत्ता विश्वविद्यालय के नामित सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. शासी निकाय के दो नामित सदस्यों में से एक सदस्य उपस्थित हुए और शासी निकाय के प्रस्तावों और कार्यों से संबंधित प्रश्नों का सामना किया. सूत्रों ने जानकारी दी कि शासी निकाय के नामित सदस्यों को जल्द ही बदला जा सकता है.

कसबा लॉ कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल के अलावा अन्य सक्रिय पदाधिकारियों से भी पूछताछ जारी है. जांच पैनल ने एडमिशन सिस्टम व सुरक्षा व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल पूछे. लिखित जवाब जमा होने के बाद कॉलेज द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्ड से क्रॉस-चेक किया जायेगा और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इस बीच, गवर्निंग बॉडी में कलकत्ता विश्वविद्यालय के नौमनी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. गवर्निंग बॉडी के दो नौमनी में से उपस्थित एक सदस्य को भी निकाय के प्रस्तावों और कार्यों से संबंधित सवालों का सामना करना पड़ा. इन सदस्यों को शीघ्र ही बदले जाने की संभावना है. कॉलेज के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए गवर्निंग बॉडी के सदस्यों को बदला जायेगा, इस पर विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version