एक शख्स बुरी तरह जख्मी, दो अन्य घायल अवस्था में घटनास्थल से हो गये फरार
विधायक बोले-बम बांधने वालों के निशाने पर मैं ही था
पूर्व बर्दवान के कटवा में परित्यक्त कच्चे घर में अवैध रूप से बम बांधते समय विस्फोट की घटना के बाद स्थानीय विधायक व तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रबींद्रनाथ चटर्जी ने कहा कि बम बांधनेवालों के निशाने पर वही हैं. पिछले कुछ समय से तूफान चौधरी व जंगल शेख कटवा में अशांति फैलाने में लगे हैं और ये लोग उन्हें (विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी) ही टारगेट कर रहे थे. विधायक के मुताबिक, खोगड़ागढ़ में भी जंगल शेख के साथ तूफान चौधरी था. वहां पुलिस ने रेड की थी, पर वहां से ये बदमाश भाग गये थे. बालूघाट लेने के लिए भी बम बनाया जा रहा था. तूफान के नाम पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. तृणमूल विधायक के इस विस्फोटक बयान के बाद कटवा में राजनीति गरमा गयी है. पुलिस क्या कार्रवाई करती है, अब यह देखना है. विधायक ने कहा कि तूफान चौधरी का तृणमूल से संबंध नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है