कवि सुभाष स्टेशन पहुंचे अधिकारी यात्रियों के लिए बंद रहा मेट्रो स्टेशन

सोमवार को कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मेट्रो कॉरिडोर) में कवि सुभाष स्टेशन के चार खंभों में दरारें मिलने के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 2:26 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मेट्रो कॉरिडोर) में कवि सुभाष स्टेशन के चार खंभों में दरारें मिलने के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. सोमवार को खंभों में दरारें देखे जाने के बाद सोमवार से ही उक्त स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है. मंगलवार को भी स्टेशन के सभी काउंटर के साथ मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. मंगलवार को कोई भी मेट्रो स्टेशन पर नहीं पहुंचा और ना ही यहां से कोई ट्रेन रवाना हुई. जिन यात्रियों को खंभों में दरार की जानकारी नहीं थी, वह स्टेशन पर मेट्रो पकड़ने के लिए पहुंच रहे थे. हालांकि उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

मंगलवार को भी मेट्रो के इंजीनियरों की एक टीम मौके पर पहुंची और कवि सुभाष स्टेशन के क्षतिग्रस्त खंभों का निरीक्षण किया. उम्मीद है जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगा. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किये जा रहे हैं. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मेट्रो रेलवे के अधिकारियों का एक दल मौके का मुआयना करेगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे रूट पर मेट्रो सेवा कब सामान्य होगी. मेट्रो अधिकारी समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को मेट्रो के कवि सुभाष स्टेशन पर खंभों में दरारें दिखने के बाद दोपहर बाद से ही कवि सुभाष स्टेशन को बंद कर दिया गया था. मंगलवार को दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम तक मेट्रो चली और वहां से रेक को वापस दक्षिणेश्वर की ओर मोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version