हुगली. देवानंदपुर ग्राम पंचायत के काजीडांगा गांव निवासी सुकांत पाल (32) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह खो-खो खिलाड़ी था और इसी के दम पर सिविक वॉलंटियर की नौकरी पायी थी. उसकी पोस्टिंग चुंचुड़ा थाने में थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुकांत रोज की तरह सुबह घर से थाने के लिए निकला था. रास्ते में अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा. पास के एक डॉक्टर को दिखाया गया और तुरंत उसे चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खेल-कूद में सक्रिय सुकांत ने खो-खो में कई पुरस्कार जीते थे. उसकी असामयिक मृत्यु से देवानंदपुर गांव में शोक है. शव को इमामबाड़ा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. अस्पताल परिसर में परिजन, मित्र और पड़ोसी मौजूद थे. ग्राम पंचायत सदस्य पीयूष धर ने कहा : सुकांत की अचानक मौत से हम सभी स्तब्ध हैं. उसका एक छोटा बच्चा भी है. यह क्षति अपूरणीय है.
संबंधित खबर
और खबरें