अपहरण के कुछ घंटों में ही पुलिस ने अपहृत संगीत निर्देशक को खड़गपुर से मुक्त कराया

अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली गयी है. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

By GANESH MAHTO | July 26, 2025 1:30 AM
an image

घटना में इस्तेमाल की गयी कार भी बरामद

हल्दिया. मंदारमणि से अपहृत संगीत निर्देशक श्रीकांत जार (प्रिंस) को पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही यानी शुक्रवार को खड़गपुर से सुरक्षित मुक्त करा लिया है. अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली गयी है. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. अपहरण की घटना गत गुरुवार की शाम को हुई थी. मंदारमणि के पास लाल कांकड़ा तट पर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग चल रही थी. आसपास के लोग भी शूटिंग देखने में व्यस्त थे, तभी चार बदमाश एक निजी कार में वहां पहुंचे और कथित तौर पर उन्होंने बंदूक की नोक पर निर्देशक का अपहरण कर लिया था. घटना की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने कार का पता लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. जहां शूटिंग हो रही थी, उसके आसपास लगे इलाकों की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की भी जांच की गयी. कार के खड़गपुर में मौजूद होने की भनक मिलते ही पुलिस ने वहां अभियान चलाकर इस दिन सुबह उन्हें एक मकान से मुक्त करा लिया. सूत्रों के अनुसार, 16 लोगों की एक टीम तीन दिन पहले कोलकाता से एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए मंदारमणि आयी थी. उन्हें गुरुवार की रात को ही वापस लौटना था.अचानक, शाम लगभग 6:30 बजे संगीत निर्देशक का अपहरण कर लिया गया और वहां मौजूद लोग घटना से काफी स्तब्ध रह गये. प्रत्यक्षदर्शी शंकर मंडल ने बताया कि गुरुवार दोपहर से ही कुछ लोग लाल कांकड़ा तट पर एक दुकान के आसपास घूम रहे थे. उनमें से एक अचानक जार को एक कार में घसीटकर ले गया. बदमाशों के हाथों में बंदूकें थीं. डर के मारे कोई उनके पास नहीं जा सका. फिर कार कांथी की ओर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version