अपहरण की साजिश नाकाम, फिरौती मांगने वाले पांच अरेस्ट

जिले में अपहरण की एक सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है.

By SANDIP TIWARI | April 17, 2025 11:12 PM
an image

हुगली. जिले में अपहरण की एक सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. हरिपाल थाना क्षेत्र के चितरशाली अंखपाड़ा निवासी शेख सुकुर अली उर्फ शेख सोहराम अली देवान को बोलेरो वाहन से अगवा कर एक सुनसान कमरे में बंदी बनाकर रखा गया था. बदमाशों ने पीड़ित की पत्नी को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. समय रहते हरिपाल थाने की तत्परता और चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की सूझबूझ से न केवल पीड़ित को सकुशल छुड़ा लिया गया, बल्कि इस अपहरणकांड में शामिल पांच बदमाशों को भी धर दबोचा गया है. आज रात हरिपाल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय, डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी, जांच अधिकारी सुब्रत साधु तथा सब इंस्पेक्टर सौमित्र हालदार उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि घटना मंगलवार 16 अप्रैल की दोपहर की है. पीड़ित की पत्नी अस्माउल हुस्ना के अनुसार, उनके पति दोपहर करीब 2:45 बजे अपने बेटे को हरिपाल थाना अंतर्गत स्थित पानीशिओला इंदिरा विद्या मंदिर से लाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे. काफी देर बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार में चिंता गहराने लगी. पीड़िता के ससुर मौके पर स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें केवल मोटरसाइकिल खड़ी मिली, लेकिन शेख सुकुर अली और उनका बेटा वहां मौजूद नहीं थे. इसी दौरान, दोपहर करीब 3:30 बजे पीड़िता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर (7029709264) से कॉल आया. फोन करने वाले ने सीधे-सीधे धमकी दी कि अगर वह अपने पति को वापस पाना चाहती हैं, तो पांच लाख रुपये की फिरौती देनी होगी. इस धमकी से घबराई महिला उसी रात करीब 10:35 बजे हरिपाल थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही हरिपाल थाना की पुलिस हरकत में आ गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के सीआइ (सर्कल इंस्पेक्टर) के निर्देश पर एसआइ सुब्रत साधु को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी. उन्होंने सबसे पहले मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन की जांच की, जिससे पता चला कि कॉल पांडुआ थाना क्षेत्र से किया गया था. इसके बाद एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और पांडुआ थाने की टीम को साथ लेकर रातभर की छापेमारी के बाद बुधवार 17 अप्रैल की तड़के जयर बाजार इलाके के एक मकान से शेख सुकुर अली को बंदी अवस्था से सकुशल बरामद किया गया. मौके से दो अभियुक्त शेख इंजामुल हक और हासिबुल रहमान को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांडुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तीन अन्य आरोपियों मुंशी अब्दुल रईहान, शेख असरफ अली और शेख आइनुल हक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने योजना बनाकर एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार होकर स्कूल के पास पहुंचे थे. मौका मिलते ही उन्होंने शेख सुकुर अली को अगवा किया और उसे जयर बाजार स्थित एक मकान में बंद कर दिया. बाद में उसी स्थान से पीड़िता को फोन कर फिरौती की मांग की गयी थी. बुधवार को सभी आरोपियों को चंदननगर सब-डिवीजन कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने पांचों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने की अनुमति दी. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि अपहरण की साजिश कब और क्यों रची गयी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version