बीमार व सूख चुके पेड़ों का नगर निगम कर रहा है सर्वे
महानगर में हरियाली बहाल रखने के लिए पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. शहर में पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी कोलकाता नगर निगम पर है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 1:35 AM
कोलकाता के 20 वार्डों में 209 पेड़ क्षतिग्रस्त पाये गये, 49 को तत्काल काटने की जरूरत, वन विभाग से लेनी होगी अनुमति
शिव कुमार राउत, कोलकातामहानगर में हरियाली बहाल रखने के लिए पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. शहर में पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी कोलकाता नगर निगम पर है. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग अब बीमार, टेढ़े हो चुके, क्षतिग्रस्त व सूख चुके पेड़ों को चिन्हित करने के लिए सर्वे अभियान चला रहा है. दुर्गापूजा से पहले 90 फीसदी सर्वे को पूरा करने का लक्ष्य है. निगम सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ बोरो में यह सर्वे लगभग पूरा हो चुका है. कोलकाता के सभी 16 बोरो में यह सर्वे किया जायेगा.
इन वार्डों में हो चुका है सर्वे
अब तक बोरो चार में गिरीश पार्क से विधानसरणी तक वार्ड 10,11,16 व 17 में सर्वे हो चुका है. इसके अलावा वार्ड 62 में मौलाली से बेक बागान, धर्मतला स्ट्रीट (वार्ड 46), हाजरा रोड (वार्ड 69,89), अलीपुर रोड (वार्ड 74) ,डीएल खान रोड (वार्ड 79), दक्षिण कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू स्थित वार्ड संख्या 67,83,84,85,86 व 87, एक्साइड क्रॉसिंग से हाजरा क्रॉसिंग वार्ड संख्या 71 व 72, हरीश मुखर्जी स्थित वार्ड संख्या 73 और वार्ड 92 व 93 में सर्वे लगभग पूरा हो चुका है.
झुके पेड़ों को बचाने की कोशिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है