केएमसी की विज्ञापन नीति को राज्य की अनुमति

महानगर के अवैध विज्ञापनों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से नयी विज्ञापन नीति तैयार की गयी थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 2:12 AM
an image

कोलकाता. महानगर के अवैध विज्ञापनों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से नयी विज्ञापन नीति तैयार की गयी थी. जिस लागू करने के लिए निगम ने राज्य सरकार को भेजा था. अब राज्य सरकार की ओर से नयी विज्ञापन नीति को लागू करने की अनुमति मिल गयी है. यह जानकारी शुक्रवार को कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने दी. वह शुक्रवार को निगम में टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने हमें राज्य सरकार की मंजूरी मिल गयी है. अब नयी विज्ञापन नीति लागू की जायेगी. पुराना निविदा समाप्त होने के बाद नया निविदा जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता में एलइडी होर्डिंग्स या मोनोपोल होर्डिंग्स के जरिए ही विज्ञापन लगाये जायेंगे. होर्डिंग्स का आकार निगम के नये विज्ञापन नीति के आधार पर तय किया जायेगा. मेयर ने कहा कि कोलकाता में नये नीति के तहत जिन्हें टेंडर दिया जायेगा उन्हें ही अवैध विज्ञापनों पर नजर रखना होगा. मेयर ने कहा कि नयी नीति से निगम की आय बढ़ेगी और अवैध विज्ञापन पर रोक लगेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version