जांच कमेटी ने 51 जूनियर डाॅक्टरों ने किया तलब
अस्पताल की जांच कमेटी ने ऐसे 51 चिकित्सकों को तलब किया. इनमें आरएमओ, हाउस स्टॉफ और इंटर्न चिकित्सक शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, 51 डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. कई चिकित्सकों को दैनिक कामकाज को खत्म कर तुरंत अस्पताल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. 51 चिकित्सकों के नामों की एक तालिका तैयार कर आदेश जारी किया गया था, जिसमें चिकित्सकों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का जिक्र है.
Also Read : Mamata Banerjee : नबान्न बैठक में ममता बनर्जी ने मंत्रियों को दिया निर्देश, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर कोई टिप्पणी नहीं
51 डॉक्टरों के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई
रेडियोथेरेपी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. सौरभ पाल इस सूची में शीर्ष पर हैं. उन पर कई तरह के आरोप हैं. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से नजदीकी होने के कारण वह ‘दादागिरी’ करते थे. जूनियर डॉक्टरों को धमकाते थे. जांच कमेटी के मुताबिक डॉ सौरभ पाल और कुछ अन्य लोग सिंडिकेट चलाते थे. अस्पताल अधिकारी इसे गंभीर अपराध के तौर पर देख रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक प्रो. डॉ सप्तर्षि चट्टोपाध्याय ने बताया कि उन्होंने उक्त सभी 51 चिकित्सकों से अलग-अलग बात की है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, 51 डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
Also Read : Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी का दावा, ममता बनर्जी सच नहीं कहती हैं, वह अल्पसंख्यकों की मुख्यमंत्री