Kolkata Doctor Murder Case : रद्द हो सकता है संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन, मेडिकल काउंसिल ने भेजा शो काॅज नाेटिस

Kolkata Doctor Murder Case :राज्य मेडिकल काउंसिल ने भारी दबाव में अभिक डे और विरुपाक्ष विश्वास को निलंबित कर दिया है.

By Shinki Singh | September 7, 2024 1:15 PM
feature

Kolkata Doctor Murder Case : राज्य मेडिकल काउंसिल ने आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को शोकॉज किया है. संदीप घोष पर कई वित्तीय भ्रष्टाचार, हत्या और दुष्रकर्म के सबूत नष्ट करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. काउंसिल ने 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. ऐसे में अगर समय पर जवाब नहीं दिया गया या स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. 

करीबी अभिक डे और विरुपाक्ष निलंबित

इसके साथ ही राज्य चिकित्सा परिषद ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज के डॉ विरुपाक्ष विश्वास और पूर्व आरएमओ अभिक डे को निलंबित कर दिया है. शनिवार को जानकारी दी गई कि वे फिलहाल परिषद की किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो सकते.अभिक डे राज्य चिकित्सा परिषद में एक महत्वपूर्ण पद पर थे. वहीं डॉक्टर विरुपाक्ष विश्वास मेडिकल काउंसिल की दंड और आचार समिति के सदस्य थे. जिस दिन डॉक्टर का शव बरामद हुआ उस दिन अभिक डे आरजी कर अस्पताल में थे. घटना के दिन विरुपाक्ष विश्वास भी कथित तौर पर अस्पताल में थे. 

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

ईडी की टीम पहुंची थी संदीप घोष के ससुराल

ईडी की एक अन्य टीम हुगली के बैद्यवाटी में संदीप घोष के ससुराल भी पहुंची थी. वहां फ्लैट बंद मिला. फिर टीम पास में रहनेवाले कुणाल रॉय के घर पहुंची. कुणाल एक मेडिकल कंपनी में काम करता है. साथ ही मदुरदाह निवासी लाउंड्री मालिक अंकुर रॉय के घर और कोलकाता के कैमक स्ट्रीट स्थित क्रिसेंट मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के दफ्तर में भी छापेमारी की गयी. आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में संदीप फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं. वहींडाॅक्टरों का प्रदर्शन जारी है.

Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version