Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.
राज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिजनों के उत्तर 24 परगना स्थित आवास जाकर मुलाकात की. राज्यपाल दिल्ली के दौरे पर थे और वहां से लौटते ही उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. परीजनों से मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने मुझे कुछ बातें बताई है जिसका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करूंगा.
Also Read: Kolkata Doctor Murder: TMC सांसद सुखेंदु शेखर ने CBI के सामने रखी ऐसी मांग, पार्टी का पारा हुआ हाई
सीएम ममता बनर्जी को लिखेंगे पत्र
राज्यपाल ने कहा कि जो बातें मुझे पता है उन बातों के आधार पर मैं सीएम मुख्यमंत्री को बंद लिफाफे में पत्र लिखूंगा. उन्होंने कहा कि वह परिजनों से मिलने सीधे दिल्ली से आए हैं.
#WATCH | West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I came here straight from Delhi to meet the parents (of the deceased) and to understand their sentiments. They told me certain things. I would keep them confidential now. Based on the information which I have, I will write a… https://t.co/MiyOI3YMUb pic.twitter.com/ENZvvl5s9f
— ANI (@ANI) August 21, 2024
दिल्ली में फोन पर की थी परिजनों से बात
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इससे पहले फोन के माध्यम से पीड़िता के परिजनों से बात की थी. इस दौरान उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया था कि उन्हें न्याय मिलेगा. राज्यपाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की. बता दें इस मामले में राज्यपाल और टीएमसी आमने-सामने हैं. घटना के बाद भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज गए थे.