Kolkata Doctor Murder : आखिर क्यों संदीप घोष को हिरासत में नहीं लेना चाहती है सीबीआई
Kolkata Doctor Murder : सीबीआई की ओर से संदीप घोष को वर्चुअल माध्यम से निजाम पैलेस से पेश करने के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन जज ने उस अर्जी को खारिज कर दिया.
By Shinki Singh | September 10, 2024 4:44 PM
Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने उनके सुरक्षाकर्मी अफसर अली और दो कथित सहयोगियों ठेकेदार वेंडर बिप्लब सिन्हा और सुमन हाजरा को भी 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.सीबीआई फिलहाल संदीप घोष को अपनी कस्टडी में नहीं लेना चाहती. यदि सीबीआई को अधिक पूछताछ की जरुरत होती है तो वह फिर से संदीप घोष को अपनी हिरासत में लेने की मांग कर सकती हैं.
सीबीआई ने संदीप घोष की वर्चुअल सुनवाई का किया था अनुरोध
सीबीआई की ओर से संदीप घोष को वर्चुअल माध्यम से निजाम पैलेस से पेश करने के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन जज ने उस अर्जी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि संदीप घौष समेत चार लोगों को कोर्ट में पेश किया जाए. 3 सितंबर को जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट के सामने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी. ऐसी स्थिति में केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप घोष की वर्चुअल सुनवाई का अनुरोध किया. लेकिन अलीपुर कोर्ट ने उस अर्जी को खारिज कर दिया.
सीबीआई ने दो सितंबर को संदीप घोष को किया था गिरफ्तार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच घोष को सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दो सितंबर को गिरफ्तार किया था.अदालत ने तीन सितंबर को उन्हें आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.