बंगाल की महिलाओं पर रोज हो रहा है अत्याचार : अग्निमित्रा पॉल
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, भाजपा के समग्र महिला नेतृत्व ने आज यहां(पश्चिम बंगाल महिला आयोग कार्यालय पर) प्रतीकात्मक ताला लगा दिया है क्योंकि पश्चिम बंगाल की महिला परिषद कोई काम नहीं करता है. हमारे टैक्स के पैसों से इनकी तनख्वाह, सुविधा दी जाती है लेकिन आज बंगाल की महिला जिस पर रोज अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ ये लोग आवाज नहीं उठाते हैं, केवल मुख्यमंत्री की चमचागिरी करते हैं.
पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
इससे पहले दिन में पुलिस ने साल्ट लेक के करुणामयी स्थित आयोग के कार्यालय की ओर मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया तथा लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.अग्निमित्रा पॉल, देबाश्री चौधरी और लॉकेट चटर्जी सहित वरिष्ठ भाजपा महिला नेताओं के नेतृत्व में एक अन्य रैली को भी महिला आयोग के कार्यालय के रास्ते में पुलिस अवरोध का सामना करना पड़ा.
पुलिस इतनी डरी हुई क्यों है : लाॅकेट चटर्जी
चटर्जी ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘पुलिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती। वे आरजी कर अस्पताल अपराध से संबंधित सबूतों को नष्ट होने से नहीं रोक सकते, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से लाठीचार्ज कर सकते हैं. हमारा विरोध प्रतीकात्मक और शांतिपूर्ण है. पुलिस इतनी डरी हुई क्यों है? केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पहले घोषणा की थी कि पार्टी के सदस्य डॉक्टर की हत्या मामले पर आयोग की कथित चुप्पी के विरोध में महिला आयोग कार्यालय को ताला लगा देंगे.
Also read : डॉक्टर हत्याकांड मामले में अभाविप ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला