Kolkata Doctor Murder : सुप्रीम कोर्ट में आज आरजी कर मामले की सुनवाई टली, कल आ सकता है फैसला
Kolkata Doctor Murder : सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई कल यानि बुधवार को होगी.
By Shinki Singh | November 5, 2024 4:11 PM
Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मामले की सुनवाई आज टल गई है. मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति के कारण सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की जगह अब बुधवार को मामले की सुनवाई होगी. मालूम हो कि राष्ट्रपति के निमंत्रण पर डीवाई चंद्रचूड़ आज राष्ट्रपति भवन गए थे. जिसके कारण इस मामले में देरी हुई है. मामले की सुनवाई कल सुबह की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा था जवाब
पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वे अस्पताल में रोगी कल्याण संघ का पुनर्गठन कर रहे हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि अस्पताल के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए ‘एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली’ शुरू की जा रही है. उन प्रणालियों में ऑनलाइन ओपीडी टिकट बुकिंग, ई-प्रिस्क्रिप्शन सिस्टम शामिल हैं. मंगलवार की सुनवाई में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट को बताना था कि प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी है.