Kolkata Doctor Murder : अग्निमित्रा पाॅल को देख जूनियर डॉक्टरों ने लगाए ‘गो बैक’ के नारे,क्या कहा बीजेपी नेता ने
Kolkata Doctor Murder : अग्निमित्रा पाॅल का दावा है कि वह जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को राजनीति का रंग देने नहीं आईं हैं. वह पार्टी कार्यालय में आई थी.
By Shinki Singh | September 11, 2024 1:18 PM
Kolkata Doctor Murder : आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल बुधवार दोपहर स्वास्थ्य भवन परिसर में पहुंचीं तो अफरा-तफरी मच गयी. उन्हें देखकर वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने ‘गो बैक’ के नारे लगाने शुरु कर दिया. हालांकि, पॉल ने दावा किया कि वह वहां विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नहीं गई थीं, बल्कि वह समीप में स्थित भाजपा कार्यालय जाने के लिए उस इलाके से गुजर रही थीं. उन्होंने कहा कि वह जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को राजनीति का रंग देने नहीं आईं हैं. वह पार्टी कार्यालय में आई थी. रास्ता बंद होने के कारण उन्हें इस रास्ते से गुजरना पड़ा.
पार्टी कार्यालय के दोनों ओर की सड़कें थी बंद
आरोप है कि पॉल ने अपने सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के साथ प्रदर्शन स्थल में प्रवेश करने का प्रयास किया.हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से कहा, मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल होने या इसमें राजनीतिक रंग जोड़ने के लिए वहां नहीं आई थी. मैं भाजपा कार्यालय जाने के लिए रास्ते से गुजर रही थी, जो समीप में ही है. पार्टी कार्यालय के दोनों ओर सड़कें हैं जिन्हें छात्रों के आंदोलन के कारण बंद कर दिया गया था.
मैं जूनियर चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं : पाॅल
मैं जूनियर चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं, मैं उसमें शामिल होने के लिए वहां नहीं गई थी.आंदोलनकारी चिकित्सकों में से एक ने दावा किया कि पॉल आंदोलन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही थीं.चिकित्सकों ने कहा, वह प्रदर्शन स्थल के पास खड़ी होकर मीडिया से बात कर रही थीं. वह बिना कोई बयान दिए आसानी से वहां से गुजर सकती थीं.वह एक राजनीतिक टिप्पणी कर रही थीं, इसलिए हमने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए.