कोलकाता मेडिकल कॉलेज देश के टॉप 10 एमबीबीएस कॉलेजों में हुआ शामिल

आइआइआरएफ सात प्रमुख कारकों के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है.

By GANESH MAHTO | June 3, 2025 12:31 AM
an image

कोलकाता. कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में अपना स्थान बना लिया है. 2024 की भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आइआइआरएफ) रैंकिंग में कोलकाता मेडिकल कॉलेज देश के शीर्ष 10 एमबीबीएस कॉलेजों की सूची में नौवें स्थान पर आया है. इसके साथ ही इस मेडिकल कॉलेज को पूर्वी भारत में नंबर वन चिकित्सा संस्थान के रूप में भी मान्यता मिली है. आइआइआरएफ सात प्रमुख कारकों के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है. इनमें संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अभ्यास के अवसर, शिक्षण पद्धति, शोध गतिविधियां, उद्योग इंटरफेस (स्वास्थ्य संस्थान इंटर्नशिप में कितना सहयोग करता है) और स्वास्थ्य संस्थान की प्लेसमेंट नीति शामिल हैं. गौरतलब है कि 2023 में कोलकाता मेडिकल कॉलेज 12वें स्थान पर था. अब यह 100 पुराना संस्थान नौवें स्थान पर पहुंच गया है, जो इसकी लगातार बढ़ती गुणवत्ता को दर्शाता है. रैंकिंग के अनुसार, पहले स्थान पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआइआइएमस) है. एसएसकेएम (इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) अखिल भारतीय रैंक में 29वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज 36वें स्थान पर और आरजी कर मेडिकल कॉलेज 38वें स्थान पर है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version