Kolkata Metro : विश्वकर्मा पूजा के दिन चलेंगी कम मेट्रो, ये है वजह
Kolkata Metro : आखिरी मेट्रो रात 9:40 बजे दमदम और कवि सुभाष से रवाना होगी. दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक आखिरी मेट्रो रात 9:30 बजे उपलब्ध होगी.
By Shinki Singh | September 16, 2024 1:31 PM
Kolkata Metro : विश्वकर्मा पूजा के दिन मेट्रो रेलवे कम ट्रेनों का परिचालन करेगा. रोजाना 288 की जगह 262 मेट्रो चलेंगी. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6.50 बजे पहली मेट्रो दमदम और कवि सुभाष से रवाना होगी. महानायक उत्तम कुमार से दमदम तक मेट्रो सुबह 6.55 बजे रवाना होगी. इस शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आखिरी मेट्रो रात 9:40 बजे दमदम और कवि सुभाष से होगी रवाना
आखिरी मेट्रो रात 9:40 बजे दमदम और कवि सुभाष से रवाना होगी. दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक आखिरी मेट्रो रात 9:30 बजे उपलब्ध होगी. सिर्फ ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर कम मेट्रो चलेगी. पर्पल लाइन (जोका-तारातला), ग्रीन लाइन (एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान) और ऑरेंज लाइन (सियालदह-सेक्टर फाइव) में अन्य दिनों की तरह मेट्रो चलेंगी.