Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) क्लर्कशिप ( भाग-1 ) की परीक्षा रविवार को होनेवाली है. परीक्षा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने अतिरिक्त मेट्रो सेवा चलाने की घोषणा की है. परीक्षा के दिन ब्लू लाइन में अतिरिक्त मेट्रो चलेगी. इस दिन आठ अतिरिक्त रेक चलेंगे. यानी आम तौर पर रविवार को कोलकाता मेट्रो रेलवे 130 रैक ही चलाता है. लेकिन 17 नवंबर को 138 रेक चलेंगे. ब्लू लाइन पर 17 नवंबर की सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे के बीच 30 मिनट के अंतराल पर आठ सेवाएं (चार अप और चार डाउन) में उपलब्ध होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें