Kolkata Metro : स्कूल से लौट रही बेटी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ पटरी पर कूदी महिला,जानें फिर क्या हुआ
Kolkata Metro : चांदनी मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की कोशिश.
By Shinki Singh | October 23, 2024 3:54 PM
Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद जाने से उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर सेवाएं प्रभावित हो गईं. मेट्राे अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली एक महिला को बचा लिया गया है. उसे अस्पताल भेजा गया है.
महिला अपने बच्चे के साथ स्कूल से लौट रही थी घर
सूत्रों के अनुसार चांदनी चौक में एक महिला अपने बच्चे के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. उन्होंने स्टेशन में प्रवेश किया और परिचितों से बात भी की. अचानक बच्चे को प्लेटफॉर्म की ओर धकेला और खुद मेट्रो के सामने कूद गई. इस घटना को अपनी आंखों के सामने देखकर स्टेशन पर मौजूद एक अन्य स्कूली छात्र और उनके अभिभावकों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद दिन के व्यस्त समय में कोलकाता की ‘लाइफ लाइन’ सेवा बाधित पूरी तरह से बाधित हो गई थी.
कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक चंद्रा ने कहा कि चांदनी चौक में आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिली थी जिसके कारण दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई थी. अन्य रुट पर मेट्रो चल रही है. मेट्रो मैदान से कवि सुभाष तक चल रही है.