Kolkata Murder Case: सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दर्ज की FIR, ‘वित्तीय अनियमितताओं’ की जांच शुरु

Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़े एक मामले में सीबीआई अभी संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है.

By Shinki Singh | August 24, 2024 4:40 PM
feature

Kolkata Murder Case : कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश के बाद सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की है. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने आज सुबह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय जाकर सीबीआई को सभी दस्तावेज सौंपे.

संदीप घोष के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

कोलकाता पुलिस से दस्तावेज मिलने के बाद सीबीआई ने सबसे पहले संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और एफआईआर की एक कॉपी पहले ही अलीपुर सीजेएम कोर्ट में जमा कर दी है. गौरतलब है कि न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा था कि अगर एक ही व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग एजेंसियां जांच करेंगी तो इससे जटिलता पैदा होगी और जांच प्रक्रिया में भी देरी होगी.

‘वित्तीय अनियमितताओं’ मामलों की जांच में जुटी सीबीआई

आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़े एक मामले में सीबीआई अभी संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है. अब ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के मामलों की जांच भी सीबीआई को सौंप दी गई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कई तथ्य सामने आ सकते हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र, दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी मांग

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version