Kolkata News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी रोमा रे का निधन
Kolkata News : रोमा डे ने अपने परिवार की परंपरा को बनाए रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद और उनके कार्यों को जीवित रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और संगठनों से जुड़ी रही.
By Shinki Singh | October 16, 2024 6:47 PM
Kolkata News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी रोमा रे का बुधवार को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.वह 95 वर्ष की थीं.उनके बेटे आशीष रे ने एक बयान में बताया कि उनके परिवार में एक पुत्र, दो पुत्री और पांच नाती-पोते हैं. रे प्रख्यात बैरिस्टर और स्वतंत्रता सेनानी शरत चंद्र बोस की बेटी थीं.
नेताजी के बेहद करीब थी रोमा रे
रोमा रे ने 1930 के दशक में अपने चाचा के उत्थान को देखा था, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे.वह नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल के भी बहुत करीब थीं, क्योंकि वह 1950 के दशक में वियना में रहती थीं, जहां शेंकल भी रहती थीं. रे को 1996 में जर्मनी में शेंकल के अंतिम संस्कार में लोगों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था.उनकी शादी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सचिस रे से हुई थी.