West Bengal News :पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और कोलकाता पुलिस के बीच झड़प हुई है. दरअसल त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा के रोड शो के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्तओं के बीच रोड शो निकालने को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बात झड़प तक पहुंच गई.
क्या कहा त्रिपुरा के सीएम ने
त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बीजेपी का रोड शो यह कह कर रोक दिया कि उनके पास आगे जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि रोड शो की शुरुआत अभी हुई ही थी कि पुलिस ने रोड शो करने की अनुमति नहीं दी. हमारे पास प्रशासन द्वारा दिया गया लिखित अनुमति है. उन्होंने बंगाल के प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया कि बंगाल में जंगल राज का बोलबाला है. क्या हम चुनाव प्रचार नहीं कर सकते ?
#WATCH | West Bengal: BJP supporters clash with Kolkata Police during the roadshow of Tripura CM Manik Saha in Kolkata. pic.twitter.com/ygAWV7eK7I
— ANI (@ANI) May 23, 2024
जीत का किया दावा
त्रिपुरा के सीएम ने इससे पहले विभिन्न रैलियों में बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि बीजेपी बंगाल में 42 में से 32 सीटें जीत कर केंद्र में सरकार बनाएगी. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी प्रचार में झोंकी जान
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लोकसभ चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज बंगाल में उतार दी है. इसी कड़ी में त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा भी पश्चिम बंगाल में प्रचार करने आए हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के लगातार दौरे से बीजेपी को पूरा विश्वास है कि वह पश्चिम बंगाल में पिछली बार से ज्यादा सीटें ले कर आएगी.