Kolkata Doctor Rape and Murder : कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने डाॅक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या मामले पर किया बड़ा खुलासा

Kolkata Doctor Rape and Murder : कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल ने आरजी कर अस्पताल में हुई हिंसा पर कहा, हम किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी जांच में यथासंभव पारदर्शिता बरतने का प्रयास कर रहे हैं.

By Shinki Singh | August 16, 2024 4:20 PM
an image

Kolkata Doctor Rape and Murder : पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने कहा, बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. तथाकथित विशेषज्ञ उन अफवाहों का विश्लेषण कर रहे हैं और भ्रम पैदा कर रहे हैं कि कोलकाता पुलिस ने ऐसा नहीं किया, वैसा किया, आदि-आदि. सबूत वैज्ञानिक प्रकृति के होने चाहिए. अब मामला CBI के पास चला गया है, उन पर भरोसा रखें, वो भी वैज्ञानिक सबूत लेकर आएंगे.हमारे अधिकारियों ने हर संभव प्रयास किया है. अगर हमारी टीम में किसी ने कुछ भी गलत किया है तो इसके लिए हम जिम्मेदार हैं, जांच एजेंसी पर भरोसा रखें.

सीबीआई की जांच पर रखें भरोसा : पुलिस कमिश्नर

किसी ने कहा कि पुलिस ने परिवार को आत्महत्या के बारे में सूचित किया है लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, किसी ने कहा कि 150 ग्राम सीमेन मिला है, मुझे नहीं पता कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है, यह मीडिया में प्रसारित हो रही है और लोग इस पर विश्वास कर रहे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि एक नई जांच एजेंसी इसपर जांच कर रही है, हमारे अफसर उनसे समन्वय कर रहे हैं, उनपर भरोसा रखें.

RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया- वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version