Junior Doctor’s Protest : कोलकाता पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों को धर्मतल्ला में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. जूनियर डॉक्टर शुक्रवार रात से ही मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठे हैं. आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ और अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर डाॅक्टराें ने पुलिस से अनुमति मांगने के लिए एक ईमेल भेजा था. लालबाजार ने शनिवार सुबह उस ईमेल का जवाब दिया. डॉक्टरों से कहा गया है कि धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती.
संबंधित खबर
और खबरें