टाटानगर स्टेशन पर 24 घंटे में हार्ट अटैक से निधन की दूसरी घटना, दोनों मृतक कोलकाता के जमशेदपुर/ कोलकाता. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर कोलकाता व्यापारी भोलेनाथ सरकार (60) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. स्टेशन पर हार्ट अटैक से निधन की 24 घंटे में यह दूसरी घटना है. शनिवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर कोलकाता के साउथ सिटी एरिया के कृष्णा गांगुली (47) की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी थी. कृष्णा गांगुली की ही तरह भोलेनाथ सरकार भी कोलकाता जाने के लिए इस्पात एक्सप्रेस से रवाना होने के लिए स्टेशन आ रहे थे. बर्मामाइंस की सेकेंड इंट्री गेट के फुट ओवरब्रिज पार करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा और वहीं गिर गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रिज पर मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की, उन्हें पानी पिलाया और छाती दबाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उनके सामान की तलाशी लेने पर उनकी पहचान संबंधी जानकारी मिली. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि भोलेनाथ रविवार की सुबह टाटानगर पहुंचे थे. वे शहर की विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में घूम कर स्वर्णाभूषण रखने के लिए तैयार किये जानेवाले डब्बों की आपूर्ति करते थे. शहर के मनोरंजन कुमार ने बताया कि भोलानाथ उनके संपर्क में थे. स्टेशन पर पहुंचने की जानकारी भी उन्होंने दी. कुछ देर बाद उनके परिजनों ने कॉल कर जानकारी दी कि स्टेशन पर ही उनकी तबीयत बिगड़ी है. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे के बाद रेलवे अस्पताल से डॉक्टर वहां पहुंचे. जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भोलानाथ के परिवार में पत्नी व एक पुत्री है. आरपीएफ ने शव को जीआरपी के हवाले कर दिया, जिसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें