पीएम के बंगाल दौरे की कुणाल ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आलोचना की है. गुरुवार को मोदी ने अलीपुरदुआर में एक रैली को भी संबोधित किया और कई मुद्दों पर तृणमूल सरकार को घेरा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 29, 2025 11:57 PM
an image

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आलोचना की है. गुरुवार को मोदी ने अलीपुरदुआर में एक रैली को भी संबोधित किया और कई मुद्दों पर तृणमूल सरकार को घेरा. इस मामले को लेकर तृणमूल नेता घोष ने कोलकाता के वार्ड-28 स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ऐसे समय में जब सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा वैश्विक संदेश दे रहे हैं, ऐसे में वह (प्रधानमंत्री) संकीर्ण राजनीति करने बंगाल क्यों आ रहे हैं? बंगाल पर 1.7 लाख करोड़ रुपये बकाया है, वे फिर से खाली हाथ क्यों आये हैं?

क्या उनके पास झूठे वादों और राजनीतिक ड्रामे के अलावा देने के लिए कुछ नहीं है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version