कोलकाता. कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष अर्चना मजूमदार के नेतृत्व में आयोग का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज पहुंचा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों से भी बात की. उनके कोलकाता दौरे की तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आलोचना की है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “पश्चिम बंगाल में कोई वारदात होती है, तो राष्ट्रीय महिला आयोग के पदाधिकारियों के बंगाल दौरे का सिलसिला शुरू हो जाता है. सवाल यह है कि उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज और दिल्ली जैसे भाजपा शासित क्षेत्रों में महिलाओं पर होनेवाले जघन्य आपराधिक घटनाओं के बाद आयोग के पदाधिकारी वहां का दौरा क्यों नहीं करते हैं? उन्हें ‘टीए-डीए’ क्या बंगाल आने के लिए ही मिलता है? कसबा स्थित लॉ कॉलेज में हुई घटना में पीड़ित परिवार ने कोलकाता पुलिस की जांच के प्रति ही विश्वास जताया है. ऐसे में अब आयोग के पदाधिकारी क्या करना चाहते हैं.”
संबंधित खबर
और खबरें