हुकुमचंद जूट मिल में काम करने के दौरान गयी मजदूर की जान

मृतक के परिजनों और अन्य मजदूरों ने मिलकर जूट मिल के सामने विरोध प्रदर्शन किया

By SUBODH KUMAR SINGH | April 15, 2025 1:15 AM
an image

परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

बैरकपुर. हालीशहर के हुकुमचंद जूट मिल में काम करने के दौरान जख्मी एक मजदूर की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर मृतक के परिजनों और अन्य मजदूरों ने मिलकर जूट मिल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. मृतक का नाम मीठू साव है. मजदूरों का कहना है कि, घटना रविवार रात को हुई, बैचिंग डिपार्टमेंट का श्रमिक मीठू साव काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आकर जख्मी हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को उसके शव के साथ हाजीनगर के हालीशहर स्थित हुकुमचंद जूट मिल के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. अन्य मजदूरों व मृतक के परिजनों ने मिल के सामने ही घोषपाड़ा रोड अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाये. खबर पाकर मौके पर पहुंची बीजपुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version