ललित मोहन पांडेय ने खड़गपुर डीआरएम का प्रभार संभाला

वर्ष 1994 में मैकेनिकल इंजीनियर्स के भारतीय रेलवे सेवा के बैच के एक प्रतिष्ठित अधिकारी ललित मोहन पांडे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के रूप में प्रभार ग्रहण किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 2:09 AM
an image

खड़गपुर. वर्ष 1994 में मैकेनिकल इंजीनियर्स के भारतीय रेलवे सेवा के बैच के एक प्रतिष्ठित अधिकारी ललित मोहन पांडे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के रूप में प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ जोर स्वागत किया. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में तीन दशकों से अधिक समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, श्री पांडे का एक गतिशील नेतृत्व दृष्टिकोण और रेलवे संचालन, योजना और बुनियादी ढांचे के विकास में एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है. अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, उन्होंने भारतीय रेलवे के कई क्षेत्रों में कई प्रमुख पदों को संभाला.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version